1. विज्ञान क्या है?
सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं।
2. भौतिक राशियां कितने प्रकार की होती हैं उनके नाम लिखें?
राशि –
जिसको संख्या के रूप में प्रकट किया जा सके उसे राशि कहा जाता है।
भौतिक राशियाँ –
भौतिकी के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें भौतिक राशियां कहा जाता है।
भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं – अदिश राशि और सदिश राशि।
अदिश राशि (Scalar Quantities) –
वे राशियां जिनको व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है,वे अदिश राशि कहलाती हैं।
जैसे – समय , चाल, द्रव्यमान, घनत्व, तापमान, कार्य , आयतन, विद्युत धारा आदि।
सदिश राशि (Vector Quantities) – वे राशियां जिन को व्यक्त करने के लिए दिशा और परिमाण दोनों की आवश्यकता होती है उन्हें सदिश राशि कहते है।
जैसे – बल, वेग, त्वरण, संवेग, आवेग, रेखीय संवेग, कोणीय विस्थापन, कोणीय वेग, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र प्रेरण, चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता, चुम्बकं तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, विद्युत् तीव्रता, ताप प्रवणता, चाल प्रवणता, विद्युत् धारा घनत्व, विद्युत् ध्रुव आघूर्ण, विद्युत् ध्रुवण इत्यादि।
3. आधारी राशि किसे कहते हैं?
वैसी राशियां जो स्वतंत्र मानी जाती हैं आधारी राशियां कहलाते हैं।
4. व्युत्पन्न राशियां क्या है?
वैसी भौतिक राशियां जिन्हें आधारी राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है व्युत्पन्न राशियां कहलाती है।
5. आधारी मात्रक किसे कहते हैं?
वह मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नहीं करता है उसे आधारी मात्रक कहते हैं।
आधारी मात्रक /मूल मात्रक (Fundamental Units) –
किसी भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त वे मात्रक जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, मूल मात्रक कहलाते हैं। इनकी संख्या 7 है।
जैसे – मीटर, सेकेण्ड, किलोग्राम, एम्पियर, मोल, केल्विन, कैंडेला।
मात्रक पद्धतियां (Unit Systems) :-
आधारी एवं व्युत्पन्न राशियों को मापने के लिए, प्रयुक्त होने वाले मात्रकों के पूरे समूह को मात्रकों की पद्धति कहते हैं।
भौतिक राशियों के मापन हेतु प्रयुक्त पद्धतियां निम्नलिखित हैं :-
CGS पद्धति (Centimetre Gram Second System) –
CGS पद्धति में लम्बाई को सेंटीमीटर में, द्रव्यमान को ग्राम में और समय को सेकेण्ड में मापते है। इसीलिए इसे CGS पद्धति कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति (Metric system)भी कहा जाता है।
MKS (Metre Kilogram Second System) पद्धति –
MKS पद्धति में लम्बाई को मीटर में, द्रव्यमान को किलोग्राम मे और समय को सेकेंड में मापते हैं।
FPS (Foot Pound Second System) पद्धति –
FPS पद्धति में लम्बाई को फुट में, द्रव्यमान को पाउंड में और समय को सेकेण्ड में मापते है। इसलिए इसे FPS पद्धति कहा जाता है।
FPS पद्धति को ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं।
7. रेडियन और स्टेरेडियन किनके मात्रक हैं?
समतल कोण का SI मात्रक रेडियन हैं, तथा घन कोण का SI मात्रक स्टेरेडियन हैं।
पाई(π) =180° रेडियन
8. एक नैनो मीटर कितने मीटर के बराबर होता है?
1/1000 000 000 मीटर
9. प्रकाश वर्ष क्या है?
प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं यह खगोलीय दूरी का मात्रक है।
यह लगभग 95 खरब (9.5 ट्रिलियन) किलोमीटर की होती है। अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के अनुसार, एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश अपने निर्वात में एक वर्ष में पूरा कर लेता है। यह इकाई मुख्यत: लम्बी दूरियों यथा दो तारों या गैलेक्सी जैसी अन्य खगोलीय वस्तुओं की बीच की दूरी मापने में प्रयोग की जाती है।
निर्वात में प्रकाश की चाल 300000 किलोमीटर प्रति सेकंड है।
प्रश्न उत्तर:
1.मापन मुख्य रूप से एक प्रक्रिया है ?
तुलना करने की
2. किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए आवश्यक है?
मात्रक एवं संख्यात्मक मान दोनों।
3. S.I. मात्रक का पूरा नाम क्या है?
International System of Unit.
4. S.I. मात्रक में कुल कितने आधारी मात्रक है?
Ans: 7
5. 1kg बराबर होता है?
Ans: 1000g के
6. इनमें कौन अधारी राशि नहीं है?
A. द्रव्यमान
B. वेग
C. समय
D. None of these
No comments:
Post a Comment